Jaap ( जाप )

जप एक आध्यात्मिक तप है।  जैसे बीज भूमि में डालो तो – जल, राज ऋतू  – इन तीनो द्वारा विकास पता है।  ऐसे ही नाम के मन्त्र के संयोग से आप ही लाभ होता है।  जैसे बिजली घर है, परमाणु में शक्ति है, अथार्त जैसे बिजलीघर का कोष है , परमाणु शक्ति का भण्डार है  ऐसे ही मन्त्र में पाप-ताप को मारने और अच्छे भाव को प्रफुल्लित करने की शक्ति है।

ऐसे ही नाम आराधन से शक्ति और कृपा का अवतरण होता है।  जैसे वायु और प्रकाश, द्वार खोलने पर, अवश्य आते है। ऐसे ही सजग भावना बनानी चहिये और पूरे भाव चाव से राम नाम को निरन्तर प्रतिदिन समयानुसार धयाना  चाहिए तो ज्ञान, शक्ति और आनंद के साथ देव की कृपा का दशम-द्वार के आस-पास मिलाप हुआ और साधना सिद्ध हो जाती है।